नंदनवन गौ लडडू
नंदनवन गौशाला गौसेवा को ले कर जितनी सजग है उतना ही गौमाता के खान पान को लेकर|गौमाता को उपचार के साथ साथ पौष्टिक आहार देना भी गौमाता के लिए प्राथमिकता है | खाली गौमाता ही नही अन्य जीव जंतु व पशु पक्षियों के लिए भी गौशाला सेवा भाव से सेवा कर रही है| गौमाता को पौष्टिकता देने के लिए गौशाला ने लड्डू प्रथा शुरू की है जिसमे गौमाता को गुड के साथ चना, तिल, जौ ,मक्की, मूंग चारा ,ग्वार चारा , दलिया ,मेथी, गुड तथा घी के विनियोग से निर्मित लड्डू गौमाता को देती है जिस से की गौमाता को पूर्ण मात्रा में पौष्टिकता मिल सके अधिक जानकारी के लिए गौशाला के कस्टमर केयर नंबर डायल करे नंदनवन गौशाला सेवा समिति गडियाला फांटा, एन.एच.15 , दियातरा बीकानेर, राजस्थान कस्टमर केयर नंबर- +919610011543 |