Visitor Counter


हमारी आगामी विकास योजनायें

हम चाहते हैं हमारी नंदनवन गौशाला आने वाले कुछ ही वर्षों में पूर्णतया स्वावलंबी हो जाए ! इस हेतु आप सबका भरपूर तन-मन एवं धन का सहयोग निरंतर अपेक्षित है ! हमारी इस हेतु कुछ महत्ती योजनायें हैं, जिन्हें हम कार्यान्वित करना चाहते हैं और जो बिना आपके सहयोग के संभव नहीं हैं ! ये इस प्रकार हैं :
1. गौशाला हेतु भू – विस्तार
नोट - फ़िलहाल गौशाला मात्र 7 बीघा क्षेत्र में ही सीमित है, जिसे हम तीव्र गति से विस्तार देना चाहते हैं ताकि हम गौवंश के रखरखाव हेतु इसे विकसित कर सके !ऐसे भू दानवीरों की सेवा अपेक्षित है !
2. पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण
3. गौ - आवास और उनका आधुनिकी करण
4. ग्वाला निवास
5. पंचगव्य चिकित्सालय एव परीक्षण शाला
6. ट्रेक्टर (छोटा)
7. नर्सरी
8. भव्य शिवालय का निर्माण
9. गोबर गैस प्लांट द्वारा विद्युत एवं रसोई गैस का निर्माण
10. दुग्ध डेयरी एवं अन्य दुग्ध उत्पादों का निर्माण एवं अनुसंधान
11. गौ संवर्धन
12. अन्य गौ उत्पादों का उत्पादन एवं अनुसंधान
13. गोबर द्वारा गत्ता निर्माण उद्योग की स्थापना