Visitor Counter


गौ लड्डू

नंदनवन गौशाला गौसेवा को ले कर जितनी सजग है उतना ही गौमाता के खान पान को लेकर|गौमाता को उपचार के साथ साथ पौष्टिक आहार देना भी गौमाता के लिए प्राथमिकता है | खाली गौमाता ही नही अन्य जीव जंतु व पशु पक्षियों के लिए भी गौशाला सेवा भाव से सेवा कर रही है| गौमाता को पौष्टिकता देने के लिए गौशाला ने लड्डू प्रथा शुरू की है जिसमे गौमाता को गुड के साथ चना, तिल, जौ ,मक्की, मूंग चारा ,ग्वार चारा , दलिया ,मेथी, गुड तथा घी के विनियोग से निर्मित लड्डू गौमाता को देती है जिस से की गौमाता को पूर्ण मात्रा में पौष्टिकता मिल सके

नंदनवन गौशाला परिसर में 850 से अधिक गौवंश है और इन सभी गौवंशो के लिए एक दिन के लिए लड्डू सेवा 5100/- है | शादी सालगिरह, जन्मदिन हो या जब किसी गरीब को भोजन खिलाओ तो गौमाता को लड्डू जरुर खिलाये मन को अद्भुत संतुष्टि होगी